न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): वरिष्ठ आईपीएस संजय अरोड़ा ने आज (31 अगस्त 2021) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा (IPS officer Sanjay Arora) ने एस.एस. देसवाल आईटीबीपी का चार्ज लिया। अब वे आईटीबीपी के 31वें प्रमुख के तौर पर में कार्यभार संभालेगें। एस.एस. देसवाल ने बतौर महानिदेशक (Director General) इस बल की कमान संभाली थी।
एस.एस. देसवाल ने अपनी सेवानिवृत्त के साथ रस्मी बैटन (Customary Baton) संजय अरोड़ा का सौंप दिया। संजय अरोड़ा सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक थे। उन्होनें साल 1997 से 2002 के दौरान बतौर कमांडेंट आईटीबीपी को अपनी सेवायें मुहैया करवायी थी। साल 1997 से 2000 तक संजय अरोड़ा ने उत्तराखंड के मतली में एक आईटीबीपी बटालियन की कमान संभाली थी।
बतौर इंस्ट्रक्टर फील्ड ट्रेनिंग (Instructor Field Training) उनका योगदान भी काफी बेहतरीन रहा। साल 2000 से 2002 तक संजय अरोड़ा ने आईटीबीपी एकडेमी मसूरी उत्तराखंड में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के पद पर काम किया। अब वे आईटीबीपी की बागडोर संभालेगें। इस अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) को साल 1962 में स्थापित किया गया। इसका मुख्य कार्य भारत-चीन सीमाओं की निगरानी और रक्षा करना है। अब संजय अरोड़ा अपनी सेवानिवृत्ति 31 जुलाई, 2025 तक या अगले आदेश तक इस पद पर आसीन रहेगें।