स्कैमर्स की वज़ह से बंद हुआ Sansad TV का You Tube चैनल

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ रिकॉर्ड किये गये कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यू-ट्यूब अकाउंट (YouTube account of Sansad TV) को टर्मिनेट कर दिया गया। आज (15 फरवरी 2022) सुबह यू-ट्यूब ने कम्युनिटी गाइडलाइन (Community Guideline) का उल्लंघन करने के लिये अपने प्लेटफॉर्म से संसद टीवी के यू-ट्यूब अकाउंट को हटा दिया। हालाँकि ये अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल ने किन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया था। इस मामले को लेकर यू-ट्यूब के मलिकाना हक़ वाले गूगल को मेल भेजी गयी लेकिन अब तक वहां से कोई ज़वाब नहीं आया।

संसद टीवी ने अपने प्रेस रिलीज़ में दावा किया कि ये स्कैमर्स (Scammers) की वज़ह से हो सकता है और यूट्यूब सुरक्षा खतरे को ठीक करने पर काम कर रहा है। बता दे कि आज तड़के सुबह यू-ट्यूब अकाउंट पर एरर 404 दिखायी दिया था, जिसमें लिखा आ रहा था कि “ये पेज उपलब्ध नहीं है। उसके लिये माफ़ी। कुछ और खोजने की कोशिश करें” यू-ट्यूब के मुताबिक सामुदायिक दिशानिर्देश का पालन प्लेटफॉर्म पर होना चाहिये। ये नियम कॉन्टेंट, वीडियो, वीडियो कमेंट, लिंक और थंबनेल (Thumbnail) सब पर लागू होता है।

बता दे कि यू-ट्यूब खास किस्म के एल्गोरिथ्म (Algorithm) इस्तेमाल करता है। जिसकी मदद से वो कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन से जुड़ी निगरानी करता है। साथ ही इस काम में इंसानी दिमाग का भी इस्तेमाल किया जाता है। इन दिशानिर्देशों को सभी के लिये समान रूप पालन करना जरूरी है। यू-ट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों में साफ लिखा गया है कि- “हमारी नीतियों का उद्देश्य यू-ट्यूब को सुरक्षित समुदाय बनाना है। क्रियेटर्स को अपना व्यापक अनुभव और दृष्टिकोण साझा करने की स्वतंत्रता है”

गौरतलब है कि स्पैम और भ्रामक सूचनायें, संवेदनशील कॉन्टेंट, नकली जुड़ाव, बाल सुरक्षा, नग्नता, यौन सामग्री, आत्महत्या के लिये प्रेरित करना और अश्लील भाषा को मद्देनज़र रखते हुए यू-ट्यूब वीडियो के प्लेबैक को निलंबित कर देता है या फिर अकाउंट को खत्म कर देता है।

संसद टीवी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा:

संसद टीवी ने दावा किया है कि “कुछ स्कैमर्स की अनधिकृत गतिविधियों” की वज़ह उसके यू-ट्यूब चैनल पर ये कार्रवाई की गयी। चैनल का नाम बदलकर “एथेरियम” कर दिया गया था, लेकिन बाद में चैनल की सोशल मीडिया टीम द्वारा इसे बहाल कर दिया गया। चैनल ने कहा है कि यू-ट्यूब सुरक्षा खतरे पर काम कर रहा है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More