टेक डेस्क (अपराजिता राव): शॉर्ट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) को भले ही यूजर प्राइवेसी के मोर्चे सिग्नल और टेलीग्राम से बड़ी चुनौतियां मिल रही हो, लेकिन भारतीय रेलवे में इस पर अपना भरोसा जाहिर करते हुए रेलयात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। अब व्हाट्सऐप की मदद से पैसेंजर्स पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस (Train live running status) समेत कई जानकारी आसानी से चुटकियों में हासिल कर सकेगें। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको Railofy फीचर की मदद लेनी पड़ेगी।
ये फीचर आपके व्हाट्सऐप नंबर पर सिंक्रोनाइज़ हो जाता है। जिससे रेलवे की जानकारी आपके व्हाट्सऐप पर मिलने लगती है। अभी तक पैसेंजर्स को ये जानकारियां हासिल करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स और ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। जिसे रेलवे बोर्ड ने इंटीग्रेटिड करते हुए डिजीटल प्लेटफॉर्म दे दिया है। ये यात्रियों की सहूलियत को देते हुए लेट ट्रेनों की जानकारी, अपकमिंग स्टेशन, हॉल्ट ड्यूरेशन (Halt duration), यात्रा में लगने वाला कुल समय और स्टेशन अलर्ट जैसी सुविधा और जानकारियां देगा। इस फीचर की सबसे बड़ी सुविधा है कि, यात्रा के लिए टिकट खरीदने से पहले आप प्राइज भी कम्पेयर कर सकते है। इसकी मदद से दूसरी किफायती विकल्पों को तलाशा जा सकता है।
Railofy फीचर इस्तेमाल करने के स्टेप्स
- इसके सबसे पहले यूजर्स को अपना WhatsApp वर्जन अपडेट करना होगा। iPhone यूजर Apple App Store से और एंड्रायड यूजर Google Play Store की मदद से व्हाट्सऐप को अपडेट कर ले।
- अपनी फोनबुक में ट्रेन इन्क्वायरी नंबर +91-9881193322 (Railofy) सेव कर ले।
- व्हाट्सऐप खोलकर उसे एक बार रिफ्रेश करे। New Message पर क्लिक कर व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपन करे।
- कॉन्टैक्ट में Railofy ऑप्शन को चुने, मैसेज विंडो में जाकर 10 अंको वाला पीएनआर नंबर एंटर कर सेंड करे।
- इस स्टेप के बाद रेलवे के डेटाबेस में आपका व्हाट्सऐप नंबर दर्ज हो जायेगा।
- सिलसिलेवार तरीके से भारतीय रेलवे आपको आपकी ट्रेन की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन आपको व्हाट्सऐप मैसेज करता रहेगा।