OTP के नाम पर हो रही है SBI खाताधारकों से ठगी, ऐसे बचे धोखाधड़ी से

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): इसमें कोई शक नहीं है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के साथ साइबर क्राइम जरूर काफी बढ़ा है। ऑनलाइन पोर्टल या ऐप के माध्यम से अपने बैंक खाते या पेमेंट करने वाले शख़्स से हमेशा लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने के लिये कहा जाता है। सबसे अहम बात जो आम लोगों को कहीं जाती है कि, वो ये कि किसी भी अंजान संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे और कभी भी अपने वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का खुलासा न करे।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारक हैं तो आपको ग्राहक केवाईसी सत्यापन के नाम पर हो रहे घोटालों से सावधान रहना चाहिए। साइबरपीस फाउंडेशन और ऑटोबोट इंफोसेक की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर एसबीआई अकाउंट होल्डर्स (SBI Account Holders) को निशाना बना रहे हैं।

इस घोटाले की शुरुआत एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश से होती है। मैसेज में हैकर्स द्वारा अकाउंट होल्डर्स को एक लिंक के जरिये अपना केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के लिए कहा जाता है, जो कि मैसेज में ही मौजूद रहता है। इसके अलावा लोगों को फंसाने के लिये हैकर्स ईमेल भी भेजते है।

एक बार जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो ये आपको एक ऐसी साइट पर ले जाता है, जो एसबीआई की ऑरिजिनल साइट से मिलती जुलती है। आपको वेबसाइट के एड्रेस पर ध्यान देना होगा। मूल वेबसाइट इस तरह दिखती है: https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm। फर्जी वेबसाइट का वेब एड्रेस इससे अलग होगा।

साइट पर पहुंचने के बाद, आपको अपने एसबीआई बैंकिंग डिटेल्स जैसे आपका यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड की पुष्टि टाइप करने के लिये कहा जाता है। आपसे आपके मोबाइल पर आया ओटीपी भी मांगा जायेगा। अगर आपको शक है कि कोई ओटीपी चलाकर इस्तेमाल कर सकता है तो देखें कि प्रोसेसिंग चल रही है या नहीं। अगर ऐसा है तो खाताधारक अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि जैसी कोई डिटेल साझा ना करें।

ऐसी जानकारी सबमिट करके स्कैमर्स (Scammers) के चुंगल में फंस सकते है और आपका खाता खाली हो सकता है। इसके लिये जरूरी है कि आप किसी भी तरह की संवेदनशील जानकारी किसी अनजान लिंक पर साझा न करें। अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी मैसेज में मिले बैंक संबंधी लिंक पर क्लिक न करें। हमेशा वेब ब्राउजर में जाये और यूआरएल को सही तरीके से दर्ज करें फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More