SBI ने ग्राहकों के लिये जारी किया अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो और यूपीआई 40 मिनट के लिये रहेगा बंद

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इंटरनेट बैंकिंग सेवायें बैंक द्वारा की जाने वाली रखरखाव गतिविधियों के कारण आज 40 मिनट तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई की सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेगी।

इस मसले पर एसबीआई ने ट्विट कर लिखा कि, हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारा सहयोग करें। हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का लगातार प्रयास करते हैं। 20 जून को 01:00 बजे से 01:40 बजे के बीच रखरखाव गतिविधियों के कारण इंटरनेट बैंकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई की सुविधायें बाधित रहेगी।

जून महीने में ये दूसरी बार है जब एसबीआई द्वारा संचालित ऋण वाली की डिजिटल सेवायें प्रभावित हुई हैं। बीते 17 जून को भी इसी तरह एसबीआई की ऑनलाइन सेवायें (Online Services) भी प्रभावित हुईं थी। पिछले महीने भी स्टेट बैंक के योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सहित डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म रखरखाव के कारण प्रभावित हुये थे। ये तयशुदा रखरखाव (Default Maintenance) डिजिटल बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं। डिजिटल बैंकिंग को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बैंक खामियों को भी ठीक करता है।

देश भर में 22,000 से ज़्यादा ब्रांचों और 57,889 से ज्यादा एटीएम के साथ एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैकिंग नेटवर्क है। 31 दिसंबर, 2020 तक इसके 85 मिलियन इंटरनेट बैंकिंग और 19 मिलियन मोबाइल बैंकिंग यूजर थे। दिसंबर के आखिर में बैंक के यूपीआई यूजर्स की तादाद 135 मिलियन थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More