1 सितंबर से खुलेगें राजधानी दिल्ली के स्कूल, DDMA ने लिया फैसला

नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से 12 तक के लिये एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिये कक्षायें 8 सितंबर से शुरू होंगी।

इस मामले पर चर्चा करने और सीओवीआईडी ​​​​-19 की दूसरी लहर के बाद शैक्षणिक संस्थानों (Educational Establishments) को फिर से खोलने पर आखिरी फैसला लेने के लिए डीडीएमए की आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के प्रोफेसर बलराम भार्गव समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों (Senior Officers) ने हिस्सा लिया।

पिछले साल मार्च महीने में कोरोना वायरस की पहली लहर (First Wave Of Corona Virus Infection) के बाद 5 फरवरी, 2021 को दिल्ली में कक्षा 9 से 11 के लिये स्कूल फिर से खोल दिये गये थे लेकिन दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 9 अप्रैल को उन्हें फिर से बंद कर दिया गया था।

गौरतलब है कि आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 45 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान 21 लोग कोरोना इंफेक्शन को मात देकर पूरी तरह सेहतमंद हो चुके है। साथ ही कोरोना संक्रमण किसी की मौत की सूचना भी सामने नहीं आयी। ताजातरीन अपडेट्स के मुताबिक फिलहाल राजधानी दिल्ली में कोरोना इंफेक्शन के कुल 413 सक्रिय मामले देखे जा रहे है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.06 फीसदी दर्ज किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More