सोमवार को होगा दूसरा भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन, PM Modi और स्कॉट मॉरिसन कई मुद्दे पर करेगें बातचीत

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन सोमवार (21 मार्च 2022) को दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन (India-Australia Virtual Summit) को आयोजित करेंगे ताकि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में नई पहलों और सहयोग को बढ़ाने के लिये आगे बढ़ने का रास्ता तय किया जा सके।

ये शिखर सम्मेलन जून 2020 में ऐतिहासिक पहले आभासी शिखर सम्मेलन की अगली कड़ी है, जब दोनों देशों के बीच संबंधों को बड़े पैमाने पर रणनीतिक साझेदारी के लिये उन्नत किया गया था। आगामी आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति का जायजा लेंगे।

इसी मुद्दे पर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अपने प्रेस बयान में कहा कि दोनों नेताओं के बीच व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, प्रवास, मोबिलिटी और शिक्षा में घनिष्ठ सहयोग के लिये रज़ामंदी बनने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की प्रेस रिलीज के मुताबिक दोनों नेताओं द्वारा आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। शिखर सम्मेलन दोनों देशों द्वारा उनके द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों (Global Issues) पर उनके घनिष्ठ सहयोग से जुड़े महत्व पर प्रकाश डालेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक साझेदारी ने विज्ञान-प्रौद्योगिकी, रक्षा, साइबर, समारिक सामान, पेयजल, संसाधन प्रबंधन और लोक प्रशासन में नये आयाम खोज़े है। कोविड -19 महामारी के बावजूद दोनों देशों के साथ मिलकर सहयोग करना जारी रखा है।

क्वाड लीडर्स समिट (Quad Leaders Summit) के दौरान सितंबर 2021 में COVID-19 महामारी के बाद पहली व्यक्तिगत बैठक के लिये पीएम मोदी और मॉरिसन ने वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की और नवंबर 2021 में COP26 ग्लासगो में संयुक्त रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (IRIS- Infrastructure for Resilient Island States) का शुभारंभ किया था।

बीते शुक्रवार (18 मार्च 2022) को मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) ने जोर देते हुए कहा था कि- दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत की साझा समझ पर टिके हुए है। प्रधान मंत्री मोदी और मैं हमारे व्यापार और निवेश संबंधों को गहरा करने पर गहन चर्चा करेगें। पारस्परिक आर्थिक सुधार और विकास का समर्थन करने के लिये दोनों देश नये आर्थिक अवसरों का इस्तेमाल करने पर भी चर्चा करेंगे। इन कोशिशों का मकसद दोनों देशों के बीच सुरक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग को मजबूत करना है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि दोनों पक्ष कई क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें यूक्रेन की स्थिति, भारत-प्रशांत (Indo-Pacific) में म्यांमार (Myanmar) को लेकर इसके मायने खासतौर से शामिल हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More