Second Phase of UP Election 2022: दोपहर 1 बजे तक 39.07% से ज्यादा हुआ औसतन मतदान

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 586 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिये 55 विधानसभा सीटों के लिये मतदान के दूसरे चरण के साथ आज शुरू हो गया। दूसरे चरण के चुनाव के लिये राज्य में 23,404 मतदान केंद्र और 12,544 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। फिलहाल दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। बता दे कि दूसरे चरण के मतदान में नौ जिलों को रखा गया है- सहारनपुर (Saharanpur), बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर (Shahjahanpur)।

ताजा अपडेट के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ है। आज सुबह 11 बजे तक औसत मतदान 23.03 प्रतिशत रहा। चुनाव आयोग (Election commission) के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में 1.08 करोड़ पुरुष और 94 लाख महिलायें हैं। करीब 1,269 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।

साल 2017 के विधान चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन 55 सीटों में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 13 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो-दो सीटें जीतीं थी।  दूसरे चरण का चुनाव आज कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा नेता आजम खान रामपुर (Rampur) से और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर (Bilaspur) से चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी ने राज्य के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) के खिलाफ मुकेश चौधरी को उतारा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में औसतन 60 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More