आंतकी समूह द्वारा बम धमाके की धमकी के बाद बढ़ायी गयी IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भेजी गयी ईमेल आतंकवादी संगठन अल कायदा द्वारा हवाई अड्डे पर हमला करने के बारे में चेतावनी दी गयी थी। आईजीआई हवाई अड्डे के आला अधिकारियों के मुताबिक बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने जांच के बाद खतरे को गैर विशिष्ट (Non Specific) पाया और साथ ही इस धमकी को खाऱिज कर दिया।

हालांकि एक अतिरिक्त अलर्ट जारी कर दिया गया है और आईजीआई हवाई अड्डे पर सभी सुरक्षा इंतज़ामों को बढ़ा दिया गया हैं। जानकारी में सामने निकलकर आया कि करणबीर सूरी उर्फ ​​मोहम्मद जलाल और करणबीर सूरी की पत्नी शैली शारदा उर्फ ​​हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और 1 से 3 दिनों दोनों पति-पत्नी आईजीआई एयरपोर्ट पर बम धमाके की प्लानिंग (Bomb Blast Planning) कर रहे हैं।

धमकी वाली मेल की जांच करने पर सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र (एसओसीसी) ने पाया कि हाल के दिनों में एक जैसे धमकी वाले मैसेज सामने आये है। जिनकी भाषा और बम धमाके की कार्रवाई को अंज़ाम देने वाले शख़्सों का नाम एक ही जैसा है। मानक संचालन प्रक्रिया (Standard operating procedure) के अनुसार एसओसीसी ने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और सुरक्षा ड्यूटी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा।

आईजीआई हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों पर तोड़फोड़-रोधी जाँच की गयी, प्रवेश नियंत्रण, प्रवेश नाकों पर वाहन जाँच और एओआर की गश्त तेज कर दी गई। पुख़्ता जांच पड़ताल के बाद इस खतरे को गैर-विशिष्ट घोषित किया गया और जिसके बाद इस धमकी को खाऱिज कर दिया गया। हवाई अड्डे की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया गया है कि ईमेल में भेजे गये संदिग्ध पति-पत्नी (Suspicious Spouse) के बारें में और धमकी वाले मैसेज की सघन जांच करें। साथ ही जिसे जगह से ई-मेल भेजा गया उसके स्रोत की भी जांच करे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More