न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जिले (Amroha District) में एक शादी में मेहमानों को खाने की प्लेट लेने की मंजूरी देने से पहले अपना आधार कार्ड दिखाने के लिये कहा गया। घटना हसनपुर (Hasanpur) की है जहां एक ही जगह दो बहनों की शादी हो रही थी।
जब मेजबानों ने मेहमानों की भारी भीड़ देखी, जिनमें से कई अजनबी लग रहे थे तो उनका परिवार घबराने लगा और फिर मेहमानों को डाइनिंग एरिया में घुसने से पहले अपने आधार कार्ड दिखाने के लिये कहने का फैसला किया। कुछ मेहमानों ने मामले का वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया।
दावत के दौरान कई असल मेहमान जो अपने आधार कार्ड के बिना शादी में आये थे, उन्होंने इसे अपनी बेइज़्जती माना और बिना खाना खाये ही मौके से वापस चले गये। साथ कई मेहमान जिनके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) थे, उन्होंने अंदर जाकर दावत का लुत्फ उठाया।