एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): यूपी चुनावों से पहले भाजपा नेता ‘निरहुआ’ दिनेशलाल यादव का एक पुराना वीडियो (Old video) फैंस काफी पसंद कर रहे है। कई लोगों का मानना है कि बतौर भाजपा नेता अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान निरहुआ कुछ इसी अंदाज़ में वोट मांगेगें। ये वीडियो तबका बताया जा रहा है, जब वो अपने करियर के शुरूआती दौर (Early stages) में थे। इस गाने में गाकर-गाकर बेहद चुटीले अंदाज़ में लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। गौरतलब है कि दिनेशलाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ का सियासी पारी की शुरूआत साल 2019 के आम चुनावों से हुई थी। उन्होनें भाजपा के टिकट पर आज़मगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव (SP president Akhilekh Yadav) के सामने उतारा गया लेकिन मोदी लहर के बावजूद उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।