See Video: हुई चूहों की बारिश, बूंदों की तरह टपके चूहें, देखें वीडियों

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): ऑस्ट्रेलियाई किसानों और कारखानों को हर साल लाखों चूहों के गंभीर हमले का सामना करना पड़ रहा है। वहां दशकों से किसान चूहों से जूझ रहे है, क्योंकि चूहे उनकी फसलें कुतर कर खराब कर देते है। हाल में ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो (Video) सामने आया। जिसमें चूहों की बारिश होते हुए देखी गयी। इस वाकये से जुड़े वीडियो को ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के पत्रकार लुसी ठाकरे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि न्यू साउथ वेल्स में ज़िदा और मरे हुए चूहे लगातार ऊपर से गिर रहे है।

देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (NSW) के पश्चिमी जिलों में चूहों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कुछ इसी तरह के गंभीर हालात दक्षिणी क्वींसलैंड (South queensland), विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में भी बने हुये है। हाल के महीनों में लाखों चूहों ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में फसलों और भंडारित अनाज को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया। इतना ही नहीं तीन शहरों में चूहों ने स्थानीय अस्पतालों में घुसकर मरीजों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह काट लिया। वायरल वीडियो में एक विशाल वैक्यूम मशीन में घुसे हुये चूहों को दिखाया गया है। जो कि बारिश की बूंदों की तरह टपक रहे है।

ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (NSW) ने बीते गुरुवार को चूहों के आंतक से राहत देने के लिये राहत पैकेज ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री एडम मार्शल (Agriculture Minister Adam Marshall) ने मीडिया को बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिये किसानों को 3.9 करोड़ डॉलर का फंड दिया जाएगा। इस फंड के तहत किसानों, स्थानीय निवासियों और फसल काटने वालों को चूहों के खिलाफ मुफ्त रासायनिक जहरीला चारा और जाल मुहैया करवाया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More