न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): भलें ही देश भर में कोरोना (Corona) महामारी का प्रकोप कम हो रहा हैं, लेकिन फिर भी हमको सावधानी बरतनीं जरूरी है। यदि हम इसे नजरंदाज करेगे तो यह लापरवाही हम पर ही भारी पड़ सकती है। ये भी पढ़ें – WhatsApp यूजर्स के लिए आईं अच्छी ख़बर, जल्द ही मिलेगा ने नया फीचर
खबरों कि माने तो महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कुछ इलाकों में फिर एक बार स्थिति बेकाबू होती नज़र आ रही है। जिसके चलते वहां पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया जा रहा हैं।
बता दे महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती इलाके में कोविड-19 (COVID-19) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते यहां फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार विमर्श किया जा रहे है। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के अकोला में जहाँ पिछले 3 दिनों से लगभग 500 से अधिक कोरोना के नए मामले लगातार सामने आये है। इसी के देखते हुए स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन लगाने पर विवश हो रहा हैं।
वहीँ दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावति इलाके में भी कोरोना के मामले रफतार पकड़ रहे हैं। बीते दिनो यहां 3 दिन में करीबन 1400 से अधिक कोरोना के नए मामलें सामने आए हैं। बताया जा रहा हैं की हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में बनाए गए नियमों को नज़रअंदाज़ करने की वजह से कोरोना की स्थिति बेकाबू हुई हैं।
वैसें स्वास्थ्य विभाग ने बताया की मौसम के बदलाव के कारण या जगह-जगह हो रही लोगों की भीड़ के कारण कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से महाराष्ट्र के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं।