सेल्फी (Selfie) और सेल्फ के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ है। एक एनजीओ ने तमाम संस्थानों में लगानेवाली नयी चेतावनियां मुझसे तैयार करायी हैं। तमाम जगहों पर दर्ज पुरानी चेतावनियां इन नयी चेतावनियों के आगे ऐसे लग रही हैं, जैसे फैक्स मशीनें ई-मेल के आगे दिख रही हैं या जैसे आशा पारिखजी (Asha Parikh) कैटरीना कैफ के आगे दिखती हैं। चेतावनियां देखें-
हवाई जहाजों में यात्रियों के लिए जानेवाली चेतावनियां-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर कभी किसी वजह से आपको पैराशूट से कूदना पड़े, तो प्लीज पैराशूट पहनकर पांच-सात मिनट पैराशूट में सेल्फी के सही एंगल की तलाश में नष्ट ना करें, सीधे कूदें। ये ना सोचें कि हाय पैराशूट में कित्ता डिफरेंट लग रहा हूं या लग रही हूं। अगर कभी विमान का अपहरण हो जाये, तो यह जिद ना करें कि अपहरणकर्ताओं के संग एक सेल्फी बनती है,यह तो लाइफ टाइम एक्सपीरियंस (Life time experience) है। और बाई एनी चांस कोई बंदा या बंदी पैराशूट में सेल्फी खेंच भी ले, तो प्लीज ये जिद तो बिलकुल ही ना करें कि इसे अभी फेसबुक पर अपडेट करना है।
दिल्ली की बसों समेत पूरे देश की बसों में लगनेवाली चेतावनियां-
सावधानी बरतें, आपके आगे-पीछे, ऊपर-नीचे बम हो सकता है। बम दिखे, तो यह ना करें कि हाय बम कित्ता क्यूट लग रहा है, सो डिफरेंट, एक सेल्फी बनती है। बम के साथ सेल्फी में टाइम ना नष्ट करें, वरना सेल्फी ही नहीं, आप भी नष्ट हो जायेंगे। पुलिस की इनफोर्म करें। बम स्क्वाड दस्ते (Bomb squad) के आने के बाद जब बम निष्क्रिय हो जाये, तो ही बम के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक-अपडेट करें।
नयी मांओं के लिए-
डाक्टरों ने गहन शोध करके बताया है कि पहली बार मां बननेवाली लड़कियां बच्चे के साथ इतनी सेल्फीबाजी मचा रही हैं कि बच्चे चीत्कार कर उठे हैं। कुछ नवजात शिशुओं ने तो बाल-अधिकार आयोग के सामने अर्जी लगा दी है कि एक दिन में उनके साथ ली जानेवाली सेल्फियों की सीमा तय हो। नयी मांओं से निवेदन है प्लीज सारा वक्त सिर्फ उसके फोटू के स्टेटस-अपडेट में ना लगायें। पहली बार चलते हुए बच्चा लड़खड़ाकर गिर रहा हो, तो प्लीज, प्लीज फोटू ना खेंचे, उसे थामें।
सेल्फी-हित और जन-हित में जारी।
साभार- आलोक पुराणिक
Image Courtesy- Freepik