RIP Ravish Tiwari: नहीं रहे वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार रवीश तिवारी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): द इंडियन एक्सप्रेस (The Indian Express) के नेशनल ब्यूरो हेड रहे वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) ने बीती रात (18-19 फरवरी 2022) दुनिया को अलविदा कह दिया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने कहा कि वो व्यावहारिक और विनम्र थे। ट्विटर पर शोक ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “किस्मत ने रवीश तिवारी को भी जल्द ही छीन लिया। मीडिया जगत में उज्ज्वल चेहरे का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में मज़ा आता था और समय-समय पर मैं उनसे बातचीत भी करता था। वो अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदनाये। ओम शांति।”

इसी मुद्दे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटकर लिखा कि- उनमें पत्रकारिता को लेकर गहरा जुनून था। उन्होनें इसे बतौर प्रोफेशन खूबी के साथ अंज़ांम दिया। वो शानदार रिपोर्टिंग और तीखी टिप्पणी की आदत के लिये जाने जाते थे। उनका एकाएक दुनिया छोड़कर जाने से समाचार मीडिया में अलग आवाज शांत हो गयी। उनके परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाये।

बता दे कि साल 2020 से ही रवीश तिवारी कैंसर से जूझ रहे थे। राजनीतिक पत्रकारिता को लेकर उनमें खासा जुनून था। बजट सत्र और मौजूदा राजनीतिक परिवेश के मद्देनज़र उनका संपादकीय विश्लेषण काफी गहन समझ वाला होता था। बतौर विद्यार्थी उनका करियर रिकॉर्ड काफी शानदार था। उन्होनें नवोदय, आईआईटी मुंबई और ऑक्सफोर्ड (IIT Mumbai and Oxford) से पढ़ाई की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More