Udhampur Blast मामले में हुई गिरफ्तारी, स्टिकी बम समेत हासिल हुई सनसनीखेज जानकारियां

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): कुछ दिनों पहले उधमपुर में हुए दोहरे धमाकों (Udhampur Double Blast) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को हिला दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में काफी गहरायी से छानबीन की आतंकवादी हमले के लिये जिम्मेदार शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले में हुए दोहरे धमाकों के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे मुख्य आरोपी और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच रिश्तों का पता चलता है, जहां वो बसा था।

मामले पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह (DGP- Dilbag Singh) ने कहा कि कई एजेंसियों और सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है कि धमाकों के पीछे मोहम्मद अमीन भट (Mohammad Amin Bhat) नाम का शख्स था और उसके पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के साथ काफी मजबूत रिश्ते हैं।

दिलबाग सिंह ने मीडिया से कहा कि, “भट इन बम धमाकों में शामिल है। वो पाकिस्तान में सेटल हैं। उसने असलम शेख (Aslam Sheikh) नाम के आतंकवादी से सोशल मीडिया ऐप के जरिये संपर्क किया था। भट ने कथित तौर पर उधमपुर धमाकों को अंजाम देने के लिये पाकिस्तान से बम धमाके का सामान मंगवाया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक भट ने शेख से संपर्क किया था, जिसने उसे पाकिस्तान से आये ड्रोन के जरिये तीन स्टिकी बम और चार आईईडी (IED) मुहैया कराये थे। एडीजीपी ने कहा, “27 सितंबर को भट ने शेख को हाई-प्रोफाइल मंत्रिस्तरीय दौरे से पहले तयशुदा ठिकानों पर बम लगाने का फरमान जारी किया था।”

एडीजीपी ने आगे कहा कि शेख से बम मंगवाने के बाद भट ने दो बसों में विस्फोटक रखे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक एक बम पर उसने सात घंटे के लिये टाइमर सेट किया जबकि दूसरे पर उसने चौदह घंटे के लिये टाइमर सेट किया। तीन स्टिकी बम (Sticky Bomb) समेत पांच आईईडी बरामद किये गये हैं। इस आंतकी मॉड्यूल के साथ जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) मॉड्यूल भी जुड़ा था और मामले में जाकिर हुसैन (Zakir hussain) को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से स्टिकी बम बरामद किया गया।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जम्मू-कश्मीर के हाई-प्रोफाइल दौरे से ठीक पहले उधमपुर में धमाकों की प्लानिंग पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ने तैयार की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More