बिजनेस डेस्क (राज कुमार): आईटी, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते आज (11 अप्रैल 2022) शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 325 अंक लुढ़क गया। 30 स्टॉक वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स आज सुबह 11.55 पर 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 325.17 अंकों के नुकसान पर 59,122.01 अंक पर कारोबार करता दिखा।
इससे पहले सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 59,333.18 अंक पर लाल रंग के साथ की। सुबह के कारोबार में ये 58,945.08 अंक के निचले स्तर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चालू वित्त वर्ष की अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) में प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव ना करने के बाद बीते कारोबारी दिन (08 अप्रैल 2022) सेंसेक्स में 412.23 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी देखी गयी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्राड निफ्टी-50 पिछले कारोबारी सत्र के 17,784.35 अंक के मुकाबले आज 75.50 अंक के नुकसान और 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,708.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीते शुक्रवार में निफ्टी (Nifty) 144.80 अंक यानि कि 0.82 फीसदी उछाल देखा गया था।
बीते कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। जहां एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1134.75 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1772 रुपये पर और विप्रो 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 570.55 रुपये पर आ गया।
इसी क्रम में एलएंडटी (L&T) के शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1801.40 रुपये पर; पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) के स्टॉक 1.18 फीसदी गिरकर 229.85 रुपये पर; हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.05 प्रतिशत गिरकर 2159.90 रुपये पर; टाइटन 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 2490.50 रुपये पर; एशियन पेंट्स 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3178.55 रुपये और एचडीएफसी बैंक ने 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1504.75 रुपये प्रतिशेयर कारोबारी सत्र समेटा था।
सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ 10 ही शेयरों में कारोबारी तेजी देखी गयी। आईसीआईसीआई बैंक 1.21 फीसदी के उछाल के साथ 763.45 रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी (ITC) के शेयर 1.29 फीसदी बढ़कर 271.25 रुपये पर पहुंच गये। कोटक बैंक 0.89 फीसदी की रफ्तार के साथ 1800.90 रुपये पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 0.59 फीसदी बढ़कर 991.70 रुपये पर पहुंच गया।