बिजनेस डेस्क (राजकुमार): भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में सोमवार (7 मार्च 2022) को तीन फीसदी से ज़्यादा की गिरावट आई क्योंकि तेल की कीमतें 14 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी और रूस-यूक्रेन संकट के बिगड़ने के बीच रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। 30 स्टॉक वाले एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने दिन की शुरुआत 53,172.51 अंक के साथ लाल निशान पर की और दोपहर के कारोबार में ये 52,936.23 अंक के निचले स्तर पर आ गया, जो कि पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले ये 1,791.17 अंकों गिरावट थी। बीते कारोबारी दिन ये 54,333.81 अंकों के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स ने बाद में दिन में कुछ नुकसान की भरपाई की। दोपहर करीब 12.50 बजे सेंसेक्स 1164.33 अंक या 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 53,169.48 अंक पर कारोबार कर रहा था। बेंचमार्क इंडेक्स में गहरे नुकसान का ये लगातार चौथा दिन है। पिछले तीन कारोबारी दिन में सेंसेक्स क्रमश: 768.87 अंक, 366.22 अंक और 778.38 अंक लुढ़का दिखा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी-50 लाल रंग निशान पर खुला। सुबह के कारोबार में इसने 503.8 अंकों की गिरावट के साथ 15,741.55 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। बीते कारोबारी सत्र (Trading Session) में इसने अपना 16,245.35 अंकों पर समेटा था। दोपहर 12.58 बजे निफ्टी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 15,934.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (4 मार्च 2022) को निफ्टी में 252.70 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
इस बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहा। एक्सिस बैंक 6.12 फीसदी की गिरावट के साथ 671.40 रुपये पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 5.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 851.20 रुपये पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व 5.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14549.50 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक 4.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 440.75 रुपये पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ 6828.75 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.63 फीसदी की गिरावट के साथ 690.85 रुपये पर बंद हुआ। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 2266.25 रुपये पर कारोबार कर रही थी।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ पांच ही मुनाफे में कारोबार कर रहे थे। भारती एयरटेल 3.35 प्रतिशत बढ़कर 674.90 रुपये पर पहुंच गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 1.21 प्रतिशत बढ़कर 1151.80 रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस, विप्रो और टाटा स्टील सेंसेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे।