बिजनेस डेस्क (राजकुमार): वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच आज (25 मार्च 20222) को भारतीय शेयर बाजारों में बेंचमार्क सेंसेक्स (Benchmark Sensex) में उतार-चढ़ाव देखा गया। 30 स्टॉक वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 274.16 अंकों की कमी आयी, जिसके चलते ये आज दोपहर 12.56 के आसपास 57,321.52 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बता दे कि बीते कारोबारी दिन (Business Day) सेंसेक्स 57,595.68 अंकों पर बंद हुआ था।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान 57,801.72 अंकों पर मजबूती के साथ काम कर रहा था। हालांकि कारोबार में कुछ ही मिनटों में तेज बदलाव देखा गया। जिसके बाद सेसेंक्स 57,249.97 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का ब्राड निफ्टी-50 में 0.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी, जिसके बाद ये 79.95 अंक टूटा और ये 17,142.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन ब्राड निफ्टी-50 (Broad Nifty-50) ने अपना कारोबार 17,222.75 अंकों पर समेटा था।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में ऑटो और आईटी शेयरों (Auto and IT stocks) में बिकवाली का दबाव देखा गया। बीते कारोबारी दिन टाइटन 3.36 फीसदी की गिरावट के साथ 2530.70 रुपये पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी के शेयर 1.92 फीसदी की गिरावट के 7409.25 रुपये पर आ गये। टेक महिंद्रा 1.65 फीसदी की टूट के साथ 1542.95 रुपये पर बंद हुआ। नेस्ले इंडिया, आईटीसी, विप्रो, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस (Power Grid Corporation and Infosys) भी सेंसेक्स में लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 2596.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कोटक बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज (State Bank Of India And Dr Reddy’s Laboratories) भी बेहतर कारोबार कर रहे थे। खब़र लिखे जाने तक सेंसेक्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 317.88 अंक टूटा और 57278.30 के आंकड़े पर कारोबार कर रहा था।