बिजनेस डेस्क (राजकुमार): लगातार पांच दिनों के बाद भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स (Sensex) में आज (15 मार्च 2022) का कारोबारी दिन बेहद सुस्त दिखा। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में फायदा तो आईटी और मेटल शेयरों में नुकसान से ऑफसेट दिखा। 30 शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई (BSE) सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 56,663.87 अंक पर की। हालांकि सेंसेक्स जल्द ही 56,265.27 अंक के निचले स्तर पर फिसलकर लाल निशान पर आ गया।
आज दोपहर 12.31 बजे सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,459.52 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन (14 मार्च 2022) सेंसेक्स 56,486.02 अंकों पर बंद हुआ था। लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 935.72 अंक यानि 1.68 फीसदी के साथ चढ़ा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE– National Stock Exchange) का ब्राड निफ्टी-50 अपने पिछले दिन के 16,871.30 अंक के मुकाबले 45.15 अंकों की गिरावट के साथ 16,826.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। सोमवार (14 मार्च 2022) को निफ्टी में 240.85 अंक यानि 1.45 फीसदी का उछाल देखा गया था। मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। टाटा स्टील (Tata Steel) 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1255.50 रुपये पर बंद हुआ।
इंफोसिस 1.89 फीसदी लुढ़ककर 1856 रुपये पर आ गया। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) 1.62 फीसदी गिरकर 209.90 रुपये पर आ गया। टेक महिंद्रा 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1486.70 रुपये पर बंद हुआ। इंडेक्स में हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 2385 रुपये पर कारोबार कर रहा थी।