एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther-2) स्टार चैडविक बोसमैन ने जिस तरह दुनिया को अलविदा कहा, उससे फैंस की आंखे अभी तक नम है। चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) की कमी तो पूरी नहीं हो पायेगी लेकिन मार्वल स्टूडियो वकांडा के राजा की कहानी को आगे फिल्माने के लिए कमर कस चुका है। जिसके लिए जुलाई 2021 में ब्लैक पैंथर के सीक्वल की शूटिंग पर काम करने की योजना बनायी जा रही है। फिल्म निर्माता रेयान कूगलर (Filmmaker Ryan Kugler) और मार्वल, बोसमैन के दुनिया को अलविदा कहने के दुख पर काबू पाते हुए ये फैसला लिया।
जिसके तहत मार्च फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी बुनियादी तैयारियां अगले साल मार्च में शुरू कर दी जायेगी। फिलहाल 2020 ऐसा साल बीता है, जिसके दौरान मार्वल की कोई भी फिल्म सुनहरे पर्दे पर नहीं उतर पायी है। ऐसा संयोग पहली बार हुआ है। कोरोना काल के कारण मार्वल स्टूडियो की प्रोडक्शन और रिलीजिंग जैसे सभी काम ठप्प हुए पड़े है। सूत्रों के मुताबिक ब्लैक पैंथर 2 की शूटिंग जुलाई के दौरान अटलांटा में होगी। जिसके लिए छह महीने का वक्त तय किया गया है। अब सबकी नज़रें ब्लैक पैंथर के किरदार पर रहेगी। चैडविक बोसमैन द्वारा अभिनीत ये किरदार कौन निभायेगा?
ब्लैक पैंथर 2 को लेकर सिर्फ इतना ही खुलासा हो पाया है कि, सीरीज की इस कहानी में मैक्सिकन अभिनेता तेनुच हर्टा (Mexican actor Tenucha Harta) खलनायक की भूमिका में नज़र आ सकते है। साथ ही इस बात के पुख़्ता कयास लगाये जा रहे है कि लेटिटिया राइट, लुपिता न्योंग, विंस्टन ड्यूक और एंजेला बैसेट इस फिल्म में नये रंग-रूप के साथ फिर से वापसी कर सकते है। जिसका इंतज़ार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है।