न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों और टीकों की बढ़ती मांग के बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी जुलाई तक बनी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईआई के सीईओ ने कहा कि जुलाई में टीके का उत्पादन 60-70 मिलियन से बढ़ाकर लगभग एक महीने के भीतर 100 मिलियन कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि मौजूदा हालातों में टीकाकरण अभियान में 18+ आयु से अधिक लोगों को शामिल कर लिया गया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि, भारतीय अधिकारियों को उम्मीद नहीं थी कि, जनवरी में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद संक्रमण के दूसरी लहर इतनी घातक होगी। असल में किसी ने भी महसूस नहीं किया था कि देश में महामारी की इतनी बड़ी लहर वापस आयेगी। टीका की कमी को लेकर राजनेताओं और आलोचकों आलोचना की पर उन्होनें एसआईआई का बचाव किया। उन्होनें कहा कि, मुझे बहुत गलत और गलत तरीके से पीड़ित किया गया है। हमें टीका उत्पादन (Vaccine production) बढ़ाने का कोई आदेश नहीं दिया गया था। हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि, हमें एक साल के भीतर 1 बिलियन से ज़्यादा खुराक बनाने की जरूरत पड़ेगी।
इससे पहले बीते शनिवार को अदार पूनावाला ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि, यू.के. में हमारे सभी भागीदारों और हितधारकों के साथ बेहतरीन बैठक हुई। इस बीच मैं ये बताना चाहता हूँ कि पुणे में कोविशील्ड का उत्पादन पूरे जोरों पर है। मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर उत्पादन और ऑप्रेशंस (Production and operations) की समीक्षा करूंगा। SII एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ का उत्पादन कर रहा है।