Terrorist Encounter: असम में मारे गये सात डीएनएलए आंतकी, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज बताया कहा कि कार्बी आंगलोंग में असम पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA Terrorist Encounter) का एक और आतंकवादी मारा गया है। उन्होनें ने कहा कि, “कार्बी आंगलोंग में असम पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान कुल सात डीएनएलए आतंकवादी मारे गये मौके से तीन एके-47, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये। इस मुठभेड़ के दौरान आसाम भाजपा के दो नेता बुरी तरह ज़ख्मी हो गये।”

असम पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गौरतलब है कि असम पुलिस और असम राइफल्स (Assam Rifles) के ज़्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान कार्बी आंगलोंग के धनसिरी इलाके में कुल सात डीएनएलए आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया। ये एनकाउंटर असम-नागालैंड सीमा पर मिसिबैलम में हुआ। इस कवायद के दौरान 6 आंतकी मौके पर ही मार गिराये गये। एक और आंतकी के मरने की पुष्टि बाद में की गयी। एनकाउंटर के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑप्रेशन (Combing operation) की शुरूआत की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More