दक्षिणी वजीरिस्तान में TTP के हमले में सात पाक सैनिकों की मौत

एजेंसिया/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पाकिस्तानी ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के हवाले से बताया कि बीते बुधवार (15 सितंबर 2021) को दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) कबायली जिले के आसमान मांजा इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। डॉन की गुरुवार (16 सितंबर 2021) की रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP-पाकिस्तानी तालिबान) ने दावा किया कि उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला किया है।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। डॉन ने एक बयान में आईएसपीआर के हवाले से बताया कि इलाके में दूसरे आतंकियों की धरपकड़ और खात्मे के लिये घेराव और तलाशी अभियान (Cordon And Search Operation) अभी भी जारी है। इलाके में आतंकी मौजूदगी को देखते हुए पाकिस्तानी बलों ने असम मांजा इलाके में इंटेलीजेंस बेस्ड ऑप्रेशन (Intelligence Based Operation) चलाया।

हाल के महीनों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमलों में तेजी आयी है। अफगानिस्तान में सीमा पार सरकारी बलों के खिलाफ तालिबान के हमले तेजी आने के बाद से उत्तरी वजीरिस्तान और आसपास के दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिलों (Tribal Districts) में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ गये हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More