एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): भारतीय सीमा से सिर्फ 13.5 किलोमीटर दूर उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट (Sialkot) में बड़े पैमाने पर बम धमाके हुए। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट में पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस स्टोर (Pakistani Ordnance Store) में भीषण आग लग गयी। सुबह छह बजे से ही वहां लगातार धमाका हो रहा है। पाकिस्तान आर्मी डिपो सियालकोट के भालान वाला में है। ये इलाका पंजाब प्रांत छावनी (Punjab Province Cantonment) से जुड़ा हुआ है।
इस धमाके के बाद से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है, लोग डरे हुए हैं। वहीं इस धमाके में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी। जिस तरह से सीरियल ब्लास्ट (Serial Blast) हुए, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इस धमाके के पीछे कौन है अभी तक इसकी जानकारी भी सामने नहीं आयी। बता दे कि हाल ही में पाकिस्तान में भी ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं, जहां बलूच विद्रोहियों (Baloch rebels) सैन्य ठिकानों को अक्सर इसी अंदाज़ में निशाना बना रहे है।
वहीं सोशल मीडिया पर धमाके के बाद के कई वीडियो शेयर किये जा रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें सैन्य अड्डे के ऊपर से हवा में फैल गयी। हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। फिलहाल अभी तक इलाके में सिलसिलेवार धमाके के लिये कोई आधिकारिक तौर कोई वज़ह सामने नहीं आयी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में अभी तक किसी की मौत कोई खब़र सामने नहीं आयी है। दिलचस्प ये है कि अभी तक मामले की पुष्टि पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है।