Sex life: सेक्स से पहले पार्टनर के कपड़े उतारने का भी होता है एक अलग अंदाज़

लाइफस्टाइल डेस्क (दीक्षा गुप्ता): भागदौड़ भरी जिंदगी हो या प्यार का हसीन सफर, किसी भी काम को अगर सही तरीके से किया जाए तो उसके कामयाबी की उम्मीद और भी बढ जाती है। यह बात सेक्शुअल रिलेशनशिप पर भी लागू होती है। अगर सेक्स (sex) के समय भी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो, सैक्स से होने वाली खुशी भी कई गुना बढ जाती है। ये भी पढ़ें – Twitter ने लांच किया नया फीचर, आप भी हो जाओगे हैरान

वैसे तो यह बात जग जाहिर है कि मंजिल तक पहुचने के लिए हर एक सीढी जरूरी होती है। सेक्स की राह भी इतनी आसान नहीं है, इस पर चलते समय इस छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। इस पूरे सफर में धीरज रखना चाहिए ताकि आपका पार्टनर भी आपको धीरे-धीरे समझें।

अपने पार्टनर को उसके कपड़ो को अलग करना भी इस पूरे सफर का एक हिस्सा है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के कपड़ो को एक बार में उतारने की बजाय धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा करने से जहाँ एक ओर ऐक्साइटमेंट बढ जाता है तो वही प्यार का यह सफर और भी हसीन बन जाता है।

अगर बात करें लड़कियों की साइकोलॉजी (psychology) की तो लड़कियाँ अक्सर इन हसीन पलों में खुद को अनड्रेस नहीं करती बल्कि अपने पार्टनर से उम्मीद करती हैं। अगर आप एक लड़की है तो आपको भी इस काम को अपने पार्टनर के उपर ही छोड़ देना चाहिए, इसमें कुछ गलत भी नहीं है। लेकिन अगर आप पुरुष है तो अपने पार्टनर को अनड्रेस करते समय धैर्य रखे और इस पल का आनंद लें

एक सर्वें के दौरान यह बात साबित हो चुकी है कि लड़कियाँ साड़ी (saree) में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं, और लड़कों को पसंद भी आती हैं। लेकिन कपड़े कुछ भी हो, लड़कियाँ हर रूप में अच्छी लगती हैं और अपने पार्टनर से कुछ ही चीज़े चाहती हैं। तो आप भी आगे से इन टिप्स का ध्यान रखें, और अपने खास लम्हों को और भी हसीन बनाएँ। ये भी पढ़ें – Twitter ने लांच किया नया फीचर, आप भी हो जाओगे हैरान

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More