न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के कोशिशों की छानबीन के लिये जांच पैनल का गठन करेगी। इस बीच धामी ने ये मांग की कि, पंजाब सरकार (Punjab Government) को कपूरथला गुरुद्वारे में कथित तौर पर बेअदबी के प्रयासों की जांच के लिये जांच कमेटी का गठन करना चाहिये।
धामी ने कहा कि, “हम मांग करते हैं कि पंजाब सरकार कपूरथला गुरुद्वारे में बेअदबी की कोशिश की जांच के लिये जांच कमेटी का गठन करे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Management Committee) बेअदबी की घटना (स्वर्ण मंदिर में) की तफ्तीश के लिये जांच पैनल का गठन कर रही है।”
बता दे कि 18 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple of Amritsar) में कथित तौर पर बेअदबी करने का प्रयास करने के बाद गुस्साये श्रद्धालुओं ने एक शख़्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। स्वर्ण मंदिर की घटना की जांच के लिये पंजाब सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
बेअदबी की ये वारदात शाम के समय हुई जब वो शख्स गुरु ग्रंथ साहिब के चारों ओर बनी धातु की रेलिंग पर कूद गया और कथित तौर पर तलवार से श्री गुरूग्रंथ साहिब जी (Sri Guru Granth Sahib Ji) को नापाक करने की कोशिश करने लगा। इसके ठीक अगले दिन पंजाब के कपूरथला जिले (Kapurthala district of Punjab) के निजामपुर में रविवार (19 दिसंबर 2021) को गांव के गुरुद्वारे में 'निशान साहिब' के कथित तौर पर अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
निशान साहिब (Nishan Sahib) के साथ कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया, लेकिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि उस व्यक्ति से उनके सामने पूछताछ की जाये और बाद में हुई मारपीट में उस व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।