न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शुक्रवार और शनिवार (18-19 मार्च 2022) की दरमियानी रात रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) में आग लग गयी। मुख्य दमकल अधिकारी रेहान अली (Chief Fire Officer Rehan Ali) ने मीडिया को बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है। अली ने कहा कि, “दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।” उन्होंने आगे कहा कि, “प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कार्यालय के अंदर ज़्यादातर दस्तावेज सुरक्षित हैं।” फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। शाहजहांपुर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। शार्ट सर्किट (Short Circuit) से लेकर इरादतन आगजनी को भी मद्देनज़र रखते हुए इंटीवेस्टीगेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है।