न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): शक्तिकांत दास अगले तीन साल तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर बने रहेंगे। भारत सरकार ने आज (29 अक्टूबर 2021) उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया है। इस मामले पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि -“मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointment Committee) ने 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी (Approval of reappointment) दे दी है।”
शक्तिकांत दास को 11 दिसंबर, 2018 को उर्जित पटेल के उत्तराधिकारी के रूप में तीन साल के लिये भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के तौर पर नियुक्त किये गये थे। शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं। इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के पद पर काम किया था।
कार्यकाल में विस्तार के साथ वो दिसंबर 2024 तक आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के पद पर बने रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले पूर्व IAS अधिकारी 15 वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के G20 शेरपा के तौर पर काम कर रहे थे।
शक्तिकांत दास ने केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, टैक्सटेशन, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियन इन्फ्रांस्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है। 64 वर्षीय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख शक्तिकांत दास दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट हैं।