न्यूज़ डेस्क (रागिनी जयसवाल): शक्तिमान (Shaktimaan) और महाभारत (Mahabharat) से प्यार बटोरने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को, तो हम सभी अच्छी तरह जानते है। शक्तिमान आये दिन कही ना कही ट्रेंड कर रहे होते हैं, हालहि में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया था और अब एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने महिलायों पर कुछ ऐसी टिप्पड़ी कर दी जिसके चलते ट्विटर पर एक समूह ने उन्हें खूब खर-खोटी सुनाई।
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरी “MeTooProblem” शुरूआत ही औरतों की वजह से हुई है। उनका मानना है कि ये समस्या शुरू ही इसलिए हुई क्योंकि औरतों ने बहार जाकर काम करना शुरू करा और पुरषों के कंधे से कन्धा मिला कर चलने की सोची। उन्होंने ने ये कहा – “औरतो का काम है घर समभालना, प्रॉब्लम शुरू कहा से हुई हैं #MeToo की? जब औरतों ने काम करना शुरू कर दिया।”
उन्होंने ये भी कहा कि इन सब चीज़ों के बीच घर का बच्चा पिस्ता है जो घर की आया के साथ बैठकर सास भी कभी बहु थी जैसे सीरियल देखता है, आगे खन्ना ने कहा कि “औरत वही करना चाहती है जो मर्द करते हैं लेकिन ये समझना होगा की मर्द अलग है और औरत अलग है।”
उनकी इस टिप्पड़ी के लिए ट्विटर पर एक समूह ने उन्हें “misogynist” और “patriarchal” कह कर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा-ये आदमी दिमागी रूप से बीमार हैं अगर महिलाएं काम के लिए बाहर निकलेंगी, तो पुरुष उनके साथ यौन उत्पीड़न के हकदार हैं? अगर महिलाएं सुरक्षा चाहती हैं, तो उन्हें घर पर रहना चाहिए। शेम ऑन यू, मुकेश खन्ना।
एक महिला यूजर ने लिखा की मुकेश खन्ना जैसी मेंटालिटी वाले लोगों की वजह से MeToo जैसी चीज़े होती है। #shame।
एक और महिला यूजर ने लिखा – मुकेश खन्ना मैं एक IAS ऑफिसर हूँ पहले हमारे स्तर पर पहुँच जाओ फिर बात करना तुम शक्तिमान नहीं भक्तिमान हो।
मुकेश खन्ना ने इस बात बार एक ट्वीट कर लिखा इडियट मैं सिर्फ पुरुषों और महिलाओं के धर्म को बताने की कोशिश कर रहा हूं। आज जो कुछ भी हो रहा है, वह दोनों की प्राथमिकता का परिणाम है। मैं कामकाजी महिलाओं के खिलाफ नहीं हूं। मैं सिर्फ निर्णय के नतीजों को बता रहा था।
अब लोगों का गुस्सा होना तो लाज़मी हैं , आज के समह में औरत हर वो काम कर कर सकती है जो मर्द करते है। औरतों के लिए इस तरह की धारणा बिलकुल भी सही नहीं है।