Sharad Pawar ने कहा, इंकम टैक्स विभाग ने भेजा है लव लैटर

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के वाले दिन (30 जून 2022) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar) ने खुलासा किया कि उन्हें साल 2004, 2009, 2014 और 2020 के दौरान दायर चुनाव के हलफनामों के संबंध में आयकर से नोटिस मिला था। कथित नोटिस पर तंज कसते हुए पवार ने उसे “प्रेम पत्र” बताया।

पवार ने मराठी में ट्वीट कर लिखा कि: “आजकल प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) और केंद्रीय एजेंसियों की मदद का इस्तेमाल किया जा रहा है और नतीज़े दिखायी दे रहे हैं। विधान सभा के कई सदस्यों का कहना है कि उन्हें जांच के नोटिस मिले हैं। ये नया तरीका शुरू हो गया है। पांच साल पहले ईडी का नाम तक कोई नहीं जानता था। आज गांवों में लोग मजाक में कहते हैं कि तुम्हारे पीछे भी ईडी लगा होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “इस सिस्टम का इस्तेमाल विभिन्न राजनीतिक विचारों वाले लोगों के खिलाफ किया जाता है। मुझे आयकर (Income tax) से एक समान प्रेम पत्र मिला है। वो अब 2004 के लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान हलफनामे से जुड़ी जानकारी की जांच कर रहे हैं।”

राकांपा (NCP) के राज्य प्रमुख महेश भारत तापसे (Mahesh Bharat Taapsee) ने नोटिस की टाइमिंग पर शक जाहिर हुए कहा कि, “क्या ये विशुद्ध रूप से संयोग है या कुछ और?”

इस बीच शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आज (1 जुलाई 2022) प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है।

राउत, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट (Jayant Patil and Balasaheb Thorat) समेत कई एमवीए नेताओं के साथ पवार ने विरोधियों के खिलाफ आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के लिये केंद्र में भाजपा (BJP) की अगुवाई वाली सरकार को दोषी ठहराते हुए इसे बदले की सियासत करार दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More