न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महाराष्ट्र में गहराते सियासी संकट के बीच आज सुबह 11 बजे एनसीपी (NCP) विधायकों की बैठक होगी। दूसरी तरफ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) के मुंबई स्थित सरकारी आवास सागर में बीजेपी (BJP) की रणनीति बैठक चल रही है, जहां प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता अगले कदम पर मंथन कर रहे हैं।
इससे पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने बीते बुधवार (22 जून 2022) शाम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। पवार के साथ उनकी बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और पार्टी मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) भी थे। राकांपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर चर्चा की। हालांकि बैठक में क्या हुआ ये पता नहीं चल सका है।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने काफी हद तक एकनाथ शिंदे से बागी तेवर छोड़ने की बात कही और साथ ही लाइव वेबकास्ट के जरिये अपनी पेशकश उन तक पहुँचायी। सिलसिलेवार घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात दक्षिण मुंबई में अपना आधिकारिक आवास वर्षा खाली कर दिया और बांद्रा (Bandra) में अपने निजी आवास मातोश्री (Matoshree) चले गये।
इस दौरान मालाबार हिल्स (Malabar Hills) में वर्षा से लेकर बांद्रा में मातोश्री तक सैकड़ों शिवसैनिकों को सड़क पर बाहर निकलते देखा गया। उनके हाथों में तख्तियां और पार्टी के झंडे थे और वो नम आंखों से ‘उद्धव ठाकरे जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपने आवास के बाहर शिवसैनिकों का अभिवादन किया।
अब जाने महाराष्ट्र के सियासी संकट का सिलसिलेवार घटनाक्रम
1. शरद पवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की पेशकश करने का आग्रह किया।
2. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड शाम को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचे।
3. शिवसेना सांसद भावना गवली (Shiv Sena MP Bhavna Gawli) ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बागी विधायकों की मांगों पर विचार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की अपील की।
4. इस्तीफे की चर्चा के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए राज्य को संबोधित किया।
5. शिवसेना ने पार्टी के सभी विधायकों को शाम 5 बजे मुंबई में विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिये कहा गया, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
6. सूरत से लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख (MLA Nitin Deshmukh) ने कहा कि उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, इंजेक्शन दिये गये।
7. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पार्टी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंचे। उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की, राकांपा प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात।
8. गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचने पर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं, बाद में उन्होनें 46 विधायकों का समर्थन होने की बात कही।
9. शिवसेना विधायक सूरत के होटल से रवाना हुए चार्टर्ड फ्लाइट से बुधवार तड़के गुवाहाटी के लिये उड़ान भरी।
10. विधायकों में राज्य मंत्री शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, संदीपन भुमरे और शिवसेना सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी के बच्चू कडू शामिल हैं।