बिजनेस डेस्क (मृत्युंजय झा): Share Market: आईटी, पावर और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (27 दिसम्बर 2021) को बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में दिन के निचले स्तर से 650 अंक की गिरावट के साथ उतार-चढ़ाव करता दिखा।
बाजार लाल निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स (S&P Sensex) सुबह के कारोबार में तेजी से 56,948.33 अंक पर खुला और फिर 56,543.08 अंक के निचले स्तर पर आ गया। सुबह 11.30 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद हुआ कोराबारी दिन (Business Day) के मुकबले 57,124.31 अंक से 57,147.85 अंक, 0.04 प्रतिशत के साथ 23.54 अंकों ज़्यादा पर कारोबार कर रहा था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 57,264.10 के उच्च स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी 50 अपने पिछले कारोबारी दिन 17,003.75 से 17,006.20 अंक, 0.01 प्रतिशत या 2.45 ज़्यादा अंकों पर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 50 भी लाल निशान के साथ 16,937.75 अंक पर खुला और इंट्रा-डे में 16,833.20 अंक तक लुढ़क गया। इस दौरान आईटी, पावर और फार्मा शेयरों में लिवाली सपोर्ट (Buying Support) से सेसेंक्स में तेजी आयी। सुबह के कारोबार में निफ्टी 50 ने 17,037.50 अंक के उच्च स्तर को छुआ।
आईटी शेयरों (IT stocks) में खरीदारी को अच्छा सपोर्ट मिला। टेक महिंद्रा 2.13 फीसदी उछलकर 1760.15 रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 3691.55 रुपये पर कारोबार कर रही था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1270.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
बता दे कि आज के कारोबारी सत्र के दौरान मुनाफा हासिल करने वाली कंपनियां कुछ इस तरह रही: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन 1.25 प्रतिशत बढ़कर 205.80 रुपये पर; डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज (Dr Reddy’s Laboratories) 0.86 प्रतिशत बढ़कर 4679 रुपये पर; सन फार्मा 0.81 प्रतिशत बढ़कर 791.65 रुपये पर; महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.54 प्रतिशत बढ़कर 816.85 रुपये पर बढ़िया कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से करीब आधे लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान इन कंपनियों में नुकसान उठाना पड़ा, जो कि इस तरह है: इंडसइंड बैंक 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 833.95 रुपये पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6793.80 रुपये पर; एशियन पेंट्स 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3261.40 रुपये पर; विप्रो 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 695 रुपये पर; आईटीसी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 217 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।