बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Share Market: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच आईटी और वित्तीय शेयरों में कमजोरी की वज़ह से आज (11 फरवरी 2022) शुरुआती सत्र में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Equity Benchmark Sensex) 798 से ज़्यादा अंकों तक टूट गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई गेज 611.54 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,314.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 168.95 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 17,436.90 पर बंद हुआ। आईटी और बैंकिंग शेयरों (IT and banking stocks) में भारी बिकवाली का दबाव रहा।
सेंसेक्स पैक में इंफोसिस 2 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट के साथ ऊंचे पायदान पर रहा, इसके बाद विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व ने अपनी जगह बनायी। दूसरी ओर एनटीपीसी (Nestle India) के शेयरों सिर्फ मुनाफा होता दिखा हुआ। बीते कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 460.06 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 58,926.03 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 142.05 अंक या 0.81 प्रतिशत उछलकर 17,605.85 पर बंद हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था की स्टेबल रिकवरी के पक्ष में अपनी प्रमुख उधार दरों को 10 वीं सीधी बैठक के लिये रिकॉर्ड निम्न स्तर पर स्थिर रखा। एशियाई बाज़ारों में भी मिलेजुले हालात देखे गये टोक्यो और शंघाई के शेयर बाज़ार मुनाफे में काम करते दिखे, जबकि हांगकांग और सियोल में शेयर बाज़ार लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे।
अमेरिकी स्टॉक मार्केट (American Stock Market) में भी सुस्ती का माहौल देखा गया। मुद्रास्फीति डेटा (Inflation Data), गिरते प्रौद्योगिकी शेयरों, जंगी हालत और बढ़ते बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड के दबाव में रातों रात अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गयी। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 91.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने गुरुवार को 1,732.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इंफोसिस 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1720.90 रुपये पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1432.25 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.30 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 562.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
नेस्ले इंडिया 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17688.80 रुपये पर; टाइटन 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 2444.05 रुपये पर; एचडीएफसी 1.72 फीसदी गिरकर 2433.90 रुपये पर; अल्ट्राटेक सीमेंट 1.68 फीसदी गिरकर 7346 रुपये पर; एलएंडटी 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1868.85 रुपये और कोटक बैंक 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1837.85 रुपये पर सेंसेक्स में प्रमुख गिरावट वाले शेयर रहे।
सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ तीन ही शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इंडसइंड बैंक 1.19 फीसदी बढ़कर 984.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टाटा स्टील 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 1261 रुपये पर कारोबार कर रही थी। एनटीपीसी भी मुनाफे में काम करते दिखे।