बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): शेयर बाज़ार (Share Market) में निवेशकों में आईटी और बैंकिंग शेयरों में नये सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी देखी गयी। जिसके बाद सेंसेक्स 60,000 अंकों के तेजी भारतीय इक्विटी बाजारों (Indian Equity Markets) के प्रमुख सूचकांकों में देखी गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स सुबह करीब 10.49 बजे 60,036.79 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 59,601.84 अंक से 434.95 ज़्यादा अंकों पर या 0.73 फीसदी ज़्यादा कारोबार करता दिखा।
गुरुवार (6 जनवरी 2022) के नुकसान को उलटते हुए सेंसेक्स (Sensex) आज (7 जनवरी 2022) 59,776.10 अंकों पर खुला और सुबह के कारोबार में ये 60,130.18 के उच्च स्तर स्कोर पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स 621.31 अंक यानि कि 1.03 फीसदी टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 भी 0.65 फीसदी या 115.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,861.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले निफ्टी 17,797.60 अंक पर पॉजिटिव नोट पर खुला और सुबह के कारोबार में 17,905.00 अंक के उच्च स्तर को छुआ। गुरुवार को निफ्टी में 1 फीसदी यानी 179.35 अंक की गिरावट आई थी।
आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी को नये सिरे से प्रोत्साहन मिला। विप्रो और टेक महिंद्रा (Wipro and Tech Mahindra) में करीब दो फीसदी की तेजी आयी। टीसीएस 1.38 फीसदी चढ़ा। एचसीएल टेक्नोलॉजिज (HCL Technologies) करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी डॉलर बॉन्ड में 4 अरब डॉलर जुटाने की घोषणा के बाद एक दिन में एक फीसदी से ज़्यादा का इज़ाफा देखा गया। बता दे कि किसी इंडियन कॉर्पोरेट द्वारा इस तरह की ये अब तक का सबसे बड़ी फंड रेजिंग है। बॉन्ड को लगभग तीन गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल ने क्विक कॉमर्स प्लेयर डंजो (Quick Commerce Player Dunzo) में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की।
बैंकिंग शेयरों में लिवाली को जोरदार सपोर्ट मिला। आईसीआईसीआई बैंक 1.65 फीसदी बढ़कर 798 रूपये पर था। कोटक बैंक 1.59 प्रतिशत बढ़कर 1921.95 रूपये पर; भारतीय स्टेट बैंक 1.34 प्रतिशत बढ़कर 498.35 रुपये पर; एचडीएफसी बैंक 1.15 प्रतिशत बढ़कर 1557.60 रुपये और इंडसइंड बैंक 0.57 प्रतिशत बढ़कर 927.05 रुपये पर काम करते हुए मुनाफे वाले शेयर रहे।
दूसरी बजाज फाइनेंस 1.48 प्रतिशत गिरकर 7625 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी 1.30 प्रतिशत गिरकर 2588.35 रुपये पर; बजाज फिनसर्व 1.33 प्रतिशत गिरकर 17748 रुपये पर; लार्सन एंड टुब्रो (Larsen And Toubro) 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1906 रुपये पर और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 834.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इन सभी शेयरों को नुकसान झेलना पड़ा।