बोरिस जॉनसन के भारत दौरे के बाद शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, कहा भाजपा ने किया नाथूराम गोडसे का महिमामंडन

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि “पार्टी नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का महिमामंडन करती है, भारत दौरे पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) ले जाया जाता है” जबकि ये भी कहा कि महात्मा गांधी भारत की वैश्विक मंच पर पहचान बने हुए हैं।

सामना ने अपने संपादकीय में तर्क दिया कि, “ये आश्चर्य की बात है कि वो (भाजपा) नाथूराम गोडसे की विचारधारा का समर्थन करते हैं, लेकिन जब विदेशी मेहमान आते हैं, तो वे उन्हें सूत बुनने के लिये गांधी के साबरमती आश्रम में ले जाते हैं।”

संपादकीय ने केंद्र में भाजपा के अगुवाई वाली सरकार पर भी कटाक्ष किया, जिसमें दावा किया गया कि भले ही गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) है, फिर भी विदेशी मेहमानों को साबरमती आश्रम ले जाया जाता है।

सामना के संपादकीय में कहा गया कि, “यहां तक कि गुजरात में लौह पुरुष सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, लेकिन ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) और अन्य (विदेशी) मेहमानों को वहां नहीं ले जाया जाता क्योंकि गांधी वैश्विक मंच पर अभी भी भारत की पहचान बने हुए हैं।”

शिवसेना के मुखपत्र ने हाल के दिनों में देश के कुछ हिस्सों में देखी गयी सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर भाजपा की खिंचाई की और लिखा कि- “जॉनसन के भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) समेत पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव का माहौल था। देश की आजादी के दौरान धार्मिक नफरत और हिंसा का माहौल था। इतने सालों के बाद भी ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री भारत में वैसा ही माहौल देख रहा है। जॉनसन ने भारत को उसी हालत में देखा, जिसमें अंग्रेजों ने देश छोड़ था।”

यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन 21-22 अप्रैल को दो दिवसीय भारत यात्रा पर थे। उन्होंने गुजरात में साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) का दौरा किया। उन्होंने बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Business Tycoon Gautam Adani) से भी मुलाकात की। जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने वार्ताकारों से इस साल दिवाली तक मुक्त व्यापार समझौते पर समझौता करने को कहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More