Shopian Encounter: बैंक मैनेजर विजय कुमार का हत्यारा आंतकी जान मोहम्मद लोन शोपियां में ढ़ेर

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district of Jammu and Kashmir) में आज (15 जून 2022) एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों में से एक कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार (Bank manager Vijay Kumar in Kulgam) की हत्या में शामिल था, जिसे इसे महीने की शुरूआत में अंजांम दिया गया था।

बता दे कि कुमार की 2 जून को एक ग्रामीण बैंक में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, जहां वो कार्यरत थे। पुलिस ने कहा था कि हत्या उन लोगों की टारगेट किलिंग (Target Killing) से जुड़ी थी, जो जम्मू-कश्मीर में बाहर से आकर घाटी में रह रहे थे या काम कर रहे थे। कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh of Rajasthan) के रहने वाले थे।

पुलिस ने कहा कि कुमार की हत्या में शामिल आतंकवादी की शिनाख़्त शोपियां के जान मोहम्मद लोन (Jan Mohammad Lone) के तौर पर हुई है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, “मारे गये आतंकवादियों में से एक की शिनाख्त शोपियां के जान मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा वो हाल ही में कुलगाम जिले (Kulgam District) में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में भी शामिल था।”

पुलिस ने इससे पहले ट्वीट किया था कि उन्होंने शोपियां के कांजीलुर इलाके (Kanjilur area of Shopian) में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। दोनों आंतकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। बता दे कि श्रीनगर के बेमिना इलाके (Bemina area of Srinagar) में बीते मंगलवार (14 जून 2022) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

बीते कुछ हफ्तों में शिक्षकों समेत कई नागरिकों को आतंकवादियों ने मार डाला। टारगेट किलिंग ने कथित तौर पर अन्य राज्यों के कर्मचारियों के पलायन को रफ्तार दी है। केंद्र शासित प्रदेश में घाटी में गैर-कश्मीरियों (Non-Kashmiris) को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही के दिनों में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More