न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज (5 अक्टूबर 2022) तड़के सुहब जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गये। शोपियां के द्रच इलाके में बीती शाम हुई पहली मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM- Jaish-e-Mohammed) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गये, जबकि दूसरी मुठभेड़ में शोपियां के मूलू इलाके में आज तड़के प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT- Lashkar-e-Taiba) के एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया गया।
द्राच मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों की शिनाख्त हानान बिन याकूब और जमशेद (Hanan bin Yacob and Jamshed) के तौर पर हुई, पुलिस के मुताबिक हाल ही में पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी जावेद डार (Special Police Officer Javed Dar) की हत्या में दोनों आंतकी शामिल थे। साथ ही इन आंतकियों ने 24 सितंबर को पुलवामा (Pulwama) में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मजदूर की भी हत्या की थी।
बता दे कि 2 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में शोपियां के बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में ढेर कर दिया था। एडीजीपी कश्मीर के मुताबिक आतंकवादी की पहचान शोपियां के नौपोरा बसकुचन (Naupora Baskuchan) के नसीर अहमद भट (Naseer Ahmed Bhat) के रूप में हुई है।
शोपियां के बसकुचन इलाके के गांव में आतंकी मौजूदगी के मामले में पुलिस ने खास इंटेलीजेंस इनपुट की बुनियाद पर पुलिस, सेना (44वीं राष्ट्रीय राइफल्स), और CRPF (178 बटालियन) ने संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल ने मौके पर दबिश दी तो आंतकियों ने फायरिंग खोल दी। जिसका कारगर ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने मौके से एके राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस के मुताबिक बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिये केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।