एंटरटेनमेंट डेस्क (शौर्य यादव): सारी कायनात बेहद दिलचस्प और जादुई तरीके से सबके ख्वाब पूरे करने की फिराक में लगी रहती है। फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में दस्तक देने वाले नए निर्देशक (New director) जे.थॉमस, आमी जी, और शिबिल नजीब (JAS), अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस बेहतरीन तिकड़ी की शॉर्ट फिल्म ‘माई ब्लडी जीन्स को दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2020 (Dadasaheb Phalke Film Festival 2020) में स्पेशल जूरीमेंशन (Special Jury Mention) मिला चुका है। तीनों हिदायतकारों (Film Director) को फिल्म मेकिंग में महारत हासिल है। शॉर्ट फिल्म ‘माई ब्लडी जीन्स’ कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (International Film Festivals) में अपनी खास मौजूदगी दर्ज करवा चुकी है। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी सच्ची घटना पर आधारित है। एंटरटेनमेंट से लबरेज ये चर्चित मसलों पर सोचने के लिए मजबूर करती है।
MBJ को बड़े बजट के साथ ग्रुप G इंटरनेशनल प्रोडक्शन (Group G International Production) ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी बहुत मेहनत की गयी है। ताकि ये पर्दे पर फिल्म एक अलग पहचान छोड़ सके। प्रोडक्शन के दौरान फिल्म के सिनेमेटोग्राफर प्रसंथ बाबू (Cinematographer Prasanth Babu) के साथ कई संभावनाओं पर गहरी बातचीत की गयी। प्रसंथ ने बेहद उम्दा और खूबसूरत तरीके से फ्रेम्स को कैमरे में कैद किया। फिल्म की एडिटिंग सागर दास ने की है। बैकग्राउंड म्यूजिक लीजिं बैम्बिनो और साउंड मिक्सिंग (Sound mixing) अजित अब्राहम जॉर्ज ने काफी बेहतरीन ढंग से की। फिल्म का मुख्य किरदार मेघना नाम की खुशमिजाज़ लड़की है। इस कैरेक्टर को जानी-मानी मॉडल और एंकर सितारा विजयन (Model and anchor sitara vijayan) काफी खूबसूरती से निभाया है। फिल्म में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। स्क्रिप्ट के मुताबिक ऐसे किरदारों की जरूरत थी, जिससे लोग खुद को कनेक्ट कर पाए। माई ब्लडी जीन्स अपने पहले ही फिल्म फेस्टिवल ( दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल) में बेहद सलीके से पर्दे पर उतरी। इसके साथ ही तीनों डायरेक्टर्स को मेन स्ट्रीम फिल्म मेकिंग (Main stream film making) में उतरने की औपचारिक मंजूरी भी मिल गई। अब JAS इस शॉर्ट फिल्म को सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर ले जाने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहे हैं।