भूमि पेडणेकर आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में अपने ख़ास अन्दाज़ में दिखेगी।
एक्टर आयुष्मान खुराना इस फिल्म की पिछली कड़ी में कोटा फैक्ट्री के जीतू भईया के साथ काम कर चुके है। अब उनके साथ ‘शुभ मंगल सावधान’ फ्रैंचाइची वाली इस किस्त में कई दूसरे बड़े चेहरे भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से पहली झलक साझा की, जिसमें पेडणेकर बाइक चलाते हुए दिखाई दे रही हैं। फिल्म भूषण कुमार और आनंद एल.राय द्वारा निर्मित की गयी है। आने वाली 21 फरवरी की इसे रिलीज़ किया जायेगा।
Homosexuality पर बेस्ड्स इस फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में होमोसेक्शुअल जोड़ों के रिश्तों, उनकी सेंसिविटी, challenges और Social acceptance के बारे में एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गयी है।
फिल्म में नीना गुप्ता, मानवी गंगरू और गजराज राव के साथ आयुष्मान खुराना भी पर्दे पर अपने जलवे बिखरेगें हैं।