Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder Case) के मामले में आज (15 जून 2022) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन की रिमांड हासिल कर ली। पंजाब पुलिस मामले में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानसा की कोर्ट (Court of Chief Judicial Magistrate Mansa) में पेश करेगें।

इससे बीते मंगलवार (14 जून 2022) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi’s Patiala House Court) ने पंजाब पुलिस को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की मंजूरी दी थी। अदालत ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई को पंजाब ले जाने की भी इज़ाजत दे दी। अब पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली ले जा रही है।

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी पर लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा (Lawrence Bishnoi’s lawyer Vishal Chopra) ने कोर्ट को बताया कि बिश्नोई की जान को खतरा है। अगर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब भेजने की इजाजत दी गयी तो उनकी हत्या की जा सकती है। बिश्नोई के वकील ने कहा कि वो वर्चुअल इंवेस्टीगेशन और सुनवाई के खिलाफ नहीं हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि वो सिर्फ बिश्नोई को पंजाब ले जाने का विरोध कर रहे हैं। वकील ने कहा कि पंजाब पुलिस जरूरत पड़ने पर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करना चाहिये, लेकिन उसे दिल्ली में ही रखना चाहिए। मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF – Anti Gangster Task Force) ने गुजरे मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो कनाडा (Canada) में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) के इशारे पर काम कर रहे थे।

बता दे कि पंजाबी गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसे वाला की सुरक्षा कम कर दी थी। उनके साथ ही पूरे राज्य में 424 लोगों की सुरक्षा या तो हटा ली गयी या फिर कम कर दी गयी थी।

सिद्धू मूसे वाला 29 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे दो लोगों गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) और चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) के साथ घर से निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस ने इस मामले में सिद्धू मूसे वाला के शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले सिद्धू मूसे वाला पिछले साल दिसंबर महीने में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए थे और उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More