एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की साजिश रचने वाले चार गैंगस्टरों में से एक सचिन थापन बिश्नोई (Sachin Thapan Bishnoi) को अजरबैजान (Azerbaijan) में हिरासत में लिया गया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के भतीजे सचिन थापन बिश्नोई ने गायक-गीतकार की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सिद्धू मूसेवाला विक्की मिद्धूखेड़ा (Vicky Middhukheda) की हत्या में शामिल था। इस बीच अनमोल बिश्नोई के ठिकानों को केन्या में भी ट्रैक किया गया है।
दोनों 29 मई को कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गये थे। अनमोल (Anmol Bishnoi) लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिये अजरबैजान पुलिस के संपर्क में है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अज़रबैजान से बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिये दस्तावेज तैयार कर रही है।
पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई चाहता थे कि दोनों भारत में पुलिस के रडार से बचकर विदेश से अपराध को अंजाम दें। बता दे कि सचिन और अनमोल दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं।
सचिन 24 साल का हैं और पंजाब के अबोहर (Abohar of Punjab) के रहने वाला हैं। इस साल की शुरुआत में उसने एक इंटरव्यूह के दौरान बताया था कि उन्होनें मूसेवाला को मार डाला क्योंकि वो अकाली दल के नेता और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या में शामिल था।
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह (Shubhdeep Singh) सिद्धू की मई में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) से पता चला कि उन्हें 19 बार गोली मारी गयी थी, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मूसेवाला को भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा हटा दिये जाने के ठीक एक दिन बाद सिद्धू मूसेवाला को मार दिया गया था।