न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सीकर (Sikar) के खाटू श्यामजी मंदिर (Khatu Shyamji Temple) में आज (8 अगस्त 2022) सुबह मासिक मेले के दौरान मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। दो घायलों को जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन महिलायें थीं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और भीड़ पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
बता दे कि सुबह करीब पांच बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गयी। भगवान श्री कृष्ण (Lord Shree Krishna) के अवतार माने जाने वाले खाटू श्याम जी के दर्शन के लिये आज का दिन काफी शुभ माना जाता है। मंदिर को राजस्थान (Rajasthan) के सबसे अहम तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है और यहां अक्सर भारी भीड़ देखी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटना पर ट्वीट कर दुख ज़ाहिर किया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, “राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से काफी दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाये।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भगदड़ में जानमाल के नुकसान पर दुख ज़ाहिर किया और घायलों के तेजी से सेहतमंद होने की कामना की। गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि, “सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनायें शोक संतप्त परिवार के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे और ईश्वर करे दिवंगत आत्मा को शांति मिले।”
बता दे कि इस बीच इस साल अप्रैल में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के तिरूपति (Tirupati) में तिरूमाला मंदिर (Tirumala Temple) के टिकट काउंटरों पर भगदड़ जैसी स्थिति में तीन लोग घायल हो गये थे। साथ ही इस साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा (Katra) में माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गयी थी।