एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): सिंगापुर (Singapore) ने आज (27 अप्रैल 2022) एक मानसिक रूप से दिव्यांग (Mentally Handicapped) मलेशियाई व्यक्ति को मार डाला, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश काफी फैल गया। भारतीय मूल का 34 वर्षीय नागेंथ्रन धर्मलिंगम (Nagnathran Dharmalingam) नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक दशक से ज़्यादा वक़्त से मौत की सजा पर था।
धर्मलिंगम के वकील ने उनकी विकलांगता को लेकर फांसी के खिलाफ अपील की थी। धर्मलिंगम के भाई नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर मलेशिया (Malaysia) भेजा जायेगा जहां इपोह शहर (Ipoh City) में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।