न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): असम के लोकप्रिय गायक, अभिनेता और निर्माता जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को डिब्रूगढ़ के रिसॉर्ट में गिरने और बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) रात को बेचैनी की शिकायत की थी और जब उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तो वो गिर पड़े और बेहोश हो गये।
उन्हें एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां गर्ग का एमआरआई स्कैन किया गया। अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ राणा बरूआ (Rana Barua) ने बीते बुधवार (20 जुलाई 2022) को कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी और उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा। बरुआ ने कहा कि गर्ग की हालात फिलहाल नॉर्मल है और विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) के उपायुक्त को गायक को बेहतरीन इलाज़ मुहैया करवाने का विशेष निर्देश जारी कर दिया है। सरमा ने स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत (Keshav Mahant) को जुबीन गर्ग को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की निगरानी करने का भी निर्देश दिया। जरूरत पड़ने पर उन्हें गुवाहाटी (Guwahati) लाया जा सकता है या बेहतर इलाज के लिये एयर एंबुलेंस की मदद असम के बाहर भी उन्हें ले जाया जा सकता है।
गर्ग ने इमरान हाशमी और कंगना रनौत (Emraan Hashmi and Kangana Ranaut) अभिनीत फिल्म ‘गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’ से प्रसिद्धि हासिल की थी, इसके बाद कृष 3 के ‘दिल तू ही बता’ समेत कई हिट फिल्मों में उन्होनें गाने गाये। उन्होंने असमिया, बंगाली, हिंदी और कई अन्य भाषाओं में कई फिल्मों के लिये संगीत तैयार किया, साथ ही वो असम में बिहू गीतों के लोकप्रिय गायक हैं।
गर्ग ने कई फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया है, जिनमें ‘कंचनजंगा’, ‘मिशन चाइना’, ‘दीनबंधु’, ‘सोम जय’ सुपरहिट रहीं है। असम में उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके नाम पर कई फैन क्लब हैं, जो कई सामाजिक और मानवीय गतिविधियों में शामिल हैं।