न्यूज डेस्क (पार्थसारथी घोष): COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने नए ‘संकल्प अभियान’ के बारे में जानकारी दी। सीएम ने कहा कि 23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मध्य प्रदेश के सभी शहरों में सायरन बजाया जायेगा। जिसमें लोगों से अपील की जाएगी कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग कायम करने की कोशिश करें। मुख्यमंत्री लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे ही सायरन बजाया जाये मध्य प्रदेश की जनता इस संकल्प का पालन करें।
इसी सिलसिले में उन्होनें दो ट्विट किये। पहले ट्विट में उन्होनें लिखा कि- 23 मार्च को शाम को 7 बजे भी दो मिनट के लिए सायरन बजेगा और हम पुनः यह सुनिश्चित करेंगे कि हमने और हमारे आसपास के लोगों ने मास्क लगाया है या नहीं। मास्क लगाना बहुत ज़रूरी है, इसलिए यह संकल्प अभियान (Resolution campaign) हम शुरू कर रहे हैं। स्थिति हाथों से बाहर निकले, इसके पहले ही हम संभल जाएँ।
अपने दूसरे ट्विट में उन्होनें लिखा कि- 23 मार्च को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के सभी शहरों में सायरन बजेगा। जो जहाँ है, वहीं दो मिनट खड़े रहकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का संकल्प लेगा। दुकानदारों से भी अपील करता हूँ कि वे अपनी दुकानों के सामने दूरी रखने के लिए गोले बनाएँ। गोले बनाने मैं भी निकलूंगा।
सीएम चौहान ने कहा कि आगामी होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मैं राज्य की डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी से बात करूंगा। जिसमें ये तय किया जायेगा कि आगामी त्यौहार कैसे मनाया जाये। संक्रमण गंभीर संकट पैदा करने की तेजी से बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के स्कूल 1 अप्रैल से तक नहीं खुलेंगे। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। सरकार के मुताबिक मौजूदा कोराना वायरस के प्रसार और संभावित खतरों (Potential hazards) को देखते हुए ये एहतियातन कदम उठाये गये है। मध्य प्रदेश में बीते शनिवार 1,308 नये कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किये गये। प्रदेश में संक्रमण के चपेट में आने वाले लोगों की तादाद अब 2,74,405 हो गयी है। इस घातक वायरस की चपेट में आकर अब मध्य प्रदेश में कुल 3,903 मौतें दर्ज की गयी।