न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार (21 जून 2022) को 21 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के कोशिश का विरोध करने पर दो लोगों ने उसे कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता इस दौरान करीब 60 फीसदी जल चुकी थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़िता को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में भर्ती कराया।
पुलिस ने आरोपियों की शिनाख़्त अमर यादव और गौरी शंकर यादव (Amar Yadav and Gauri Shankar Yadav) के तौर पर की। लगातार अभियुक्तों के कई ठिकानों पर दबिश देने के बाद दोनों गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई के लिये पीड़िता के बयान का इंतजार किया जा रहा है। बता दे कि ये वारदात तब हुई जब पीड़िता अपने पिता की गैरमौजूदगी में सब्जी के खेत की रखवाली कर रही थी, और पिता दवाई खरीदने के लिये सीतामढ़ी शहर गये हुए थे।
मामले पर पुपरी पुलिस स्टेशन (Pupri Police Station) के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि- “आरोपियों में से एक अमर अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा और पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते हुए यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। पीड़िता ने इसका विरोध किया और पुरजोर कोशिश करते हुए अभियुक्त की बलात्कार करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों ने मिलकर उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। पीड़िता अपनी जान बचाने के लिये पास ही के तालाब में कूद गयी।”
पुलिस ने दावा किया कि बलात्कार पीड़िता को गांववालों ने बचाया और उसे सीतामढ़ी के इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौजूदा सबूतों और चश्मदीदों की गवाही की बुनियाद पर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी दबिश दी, जिसके बाद पुलिस टीम (Police Team) दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।