CTD की कार्रवाई, बलूचिस्तान में छह आतंकी ढ़ेर

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): प्रांतीय राजधानी क्वेटा (Provincial Capital Quetta) के पूर्वी बाईपास इलाके में किये गये आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD- Counter Terrorism Department) के एक ऑपरेशन में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में कम से कम छह कथित आतंकवादी मार गिराये गये। एआरवाई न्यूज ने आज (9 जनवरी 2022) अपने एक बयान में सीटीडी के हवाले से खबर दी कि प्रतिबंधित आंतकी संगठन (Banned Terrorist Organization) के छह कथित आतंकवादी एक छापेमारी के दौरान सुरक्षा दल के साथ मुठभेड़ में मारे गये।

आतंकी ठिकाने से हथियार और भारी विस्फोटक सामग्री (Weapons And Heavy Explosives) भी बरामद हुई है। बयान में आगे कहा गया है कि कथित आतंकवादियों में से एक के सिर पर पाकिस्तानी 20 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित की गयी थी। इससे पहले शनिवार (8 जनवरी 2022) को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये थे।

सीटीपी अधिकारियों ने कहा कि उसने शनिवार तड़के एक खुफिया सूचना के आधार पर एक ऑप्रेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सीटीडी कर्मियों पर गोलियां चलाईं, जिसका जोरदार जवाब दिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More