नई दिल्ली (राम अजोर): भारतीय सेडान कार मार्केट में मीडिल क्लास की जरूरतों को समझते हुए Skoda ने Rapid का नया वेरियंट्स उतारा। सेगमेंट में बेहतर परफॉर्म करने के लिए स्कोडा ने रैपिड को बेहतरीन लुक ते हुए इसके इंजन को काफी दमदार बनाया। रैपिड की इस सीरीज़ में सबसे किफायती वेरियंट का एक्स शोरूम प्राइज 7.79 लाख रूपये रखा गया है। हालांकि इससे पहले भी रैपिड राइडर को एक बार लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अंजान कारणों से स्कोडा ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया था।
पिछले रैपिड राइडर वैरियंट के मुकाबले इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये ज्यादा रखी गयी है। मार्केट के मौजूदा सेगमेंट में इसके दाम काफी किफायती है। इसमें 1.0 लीटर वाले टर्बो चार्ज TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ठीक इसी स्पेसिफिकेशन और क्षमता वाले इंजन का प्रयोग वेंटो और फौक्सवेगन पोलो (Vento and Volkswagen Polo) में भी किया जाता है। ये इंजन अपनी उच्च क्षमता पर 175 Nm का टॉर्क और 110 hp की पावर जेनरेट करने की काबिलियत रखता है। इसमें 6 मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
स्कोडा इंडिया का पूरा ध्यान कम पैसों में ग्राहकों तक बेहतरीन सुविधा पहुँचाने का है। इसीलिए इस वेरियंट में काफी सारे नये फीचर्स को शामिल किया गया है। अलग अलग मौसमी हालातों के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेक्स सिस्टम्स और सेंटर आर्मरेस्ट भी लगाया गया है। रिमोट सेंट्रल लॉकिंग के साथ इसमें एड्जेस्टेबल हेडरेस्ट और इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेब रियर व्यू मिरर की (Electrically adjustable rear view mirror) सुविधा भी दी गयी है। धुंध के मौसम में बेहतरीन ड्राइविंग के लिए रियर डिफॉगर लगाया गया है। पिछली सीटों के लिए AC वेंट्स भी लगाया गया है। जिससे कम्फर्टेबल काफी बढ़ जाता है। स्टीयरिंग को एडजस्टेबल बनाने के लिए टिल्ट टेलेस्कोपिक व्हील तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग भी दिया गया है। एंटरटेनमेंट के लिए बेहद बेसिक 2-DIN ऑडियो, USB कनेक्टिविटी ब्लूटूथ और AUX की सुविधा भी दी गयी है।
स्कोडा इंडिया ने इस नए वैरिएंट के लॉन्च के साथ ही दूसरे वैरिएंट्स की कीमतें भी बढ़ा दी है। राइडर प्लस की कीमत में 20,000 रुपये बढ़ोत्तरी की गयी है। जिसके बाद इसे ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत अब 9.69 लाख रुपये और मैनुअल वैरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये हो गयी है। साथ ही इसके Ambition और Onyx Varient के एक्स शोरूम प्राइज में 20,000 रुपये का सीधा इज़ाफा किया गया है।