न्यूज डेस्क (राम अजोर): Skoda India ने सेडान कैटीगिरी में साल 2021 के लिए Superb को आखिर उतार ही दिया। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें काफी नये फीचर इस्तेमाल किये गये है। दिलचस्प है कि इंडियन मार्केट का रूझान मौजूदा दौर में एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की ओर ज़्यादा है। इस क्रेज और मार्केट पैटर्न का दरकिनार करते हुए स्कोडा एक तरह से नये मार्केटिंग एक्सपेरिमेंट (Marketing experiment) भी करने जा रही है। कंपनी ने इसके दो वेरियंट Laurin & Klement और SportLine को बाज़ार में उतारा है।
Superb के इन दोनों रिफर्निश्ड वेरियंट्स में टर्न इंडिकेटर्स, नए अडेप्टिव LED हेडलैंप्स, एलईडी DRL’s, और इल्यूमिनेटेड आइलैश एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इसे प्रीमियम लुक देता है। इसके इंजन को पुराने वाले मॉडल के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जो कि 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। ये 187 Bhp और 320NM टॉर्क की ताकत पैदा करता है। 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए ये महज़ 7.7 सेकेंड का समय लेती है। कार की टॉप स्पीड़ 239 किलोमीटर प्रतिघंटे है। कंपनी की ओर से प्रतिलीटर 15.10 किलोमीटर की माइलेज का दावा किया जा रहा है। साथ ही इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील भी दिये गये है। इसका गेयर ट्रांसमिशन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक है। Superb के Laurin & Klement वेरियंट की एक्स-शोरूम वैल्यू 32.99 लाख रुपये है और इसके बेसिक मॉडल SportLine की एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख रूपये रखी गयी है।
ऑडी के तर्ज पर इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और Virtual Cockpit Digital Instrument Cluster लगाया गया है। जिसमें प्रॉक्सीमिटी सेंसर्स और नए आकर्षक इंटरफेस को इंटीग्रेट किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें डिफॉल्ट इनबिल्ट नेविगेशन भी दिया गया है। जो कि एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कारप्ले (Android Auto and Wireless Apple CarPlay) को पूरी तरह सपोर्ट करता है। मॉडल के टॉप वेरियंट में 360 डिग्री कैमरा व्यूविंग एंगल की सुविधा दी गयी है। जो कि पार्किंग करने में काफी मददगार साबित होता है। USB Type-C पोर्ट और वॉइस कमांड के विकल्प भी इस मॉडल में दिये गये है। कार के हेडलैंप्स में कुछ एडवांस मोड्स दिये गये है। जो कि शहरी ट्रैफिक, बारिश, और हाइवे में सफर करने के दौरान अलग-अलग कंड़ीशन में इस्तेमाल किये जा सकते है।